आंधी-तूफान से प्रभावित गांवों में छाया विधायक महेश साहू व सनत नायक पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री का दौरा



पचेड़ा,पुटकापुरी,बासनपाली, कौवाताल,राईतराई में सबसे अधिक नुकसान,पीड़ितों को सर्वे करा मदद का दिया भरोसा

रायगढ़ :- जनपद पंचायत पुसौर के क्षेत्र में बुधवार शाम आई आंधी-तूफान से काफी नुकसान हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए छाया विधायक महेश साहू ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया।

क्षेत्र में आए आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई थी। इससे कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए।गनीमत रहा की किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटा। सैकड़ों बिजली के खंभे और कई ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए।

सबसे अधिक नुकसान ग्राम पंचायत पुटकापुरी,बासनपाली,कौवाताल, टेका,पचेड़ा में हुआ है। दो दिन बीत जाने के बाद भी इन गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।

छाया विधायक ने कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी से बात की है। उनके आग्रह पर पटवारी,सचिव को गांवों में भेजा जा रहा है। नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। इससे प्रभावित लोगों को सरकार से अधिकतम मुआवजा दिलाने में मदद मिलेगी।

सर्वे टीम प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का विस्तृत ब्यौरा तैयार रही है । इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है।

इस दौर में छाया विधायक के साथ मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पटेल,लक्ष्मी जीवन पटेल जिलापंचायत सदस्य, पत्रकार सुरेंद्र बघेल,गुरुदास महंत कमलधर नायक, विनोद गोयल, रमाकांत पटेल, मनीराम सिदार, ब्रज यादव, समय लाल महंत, उत्तम साहू,भागवत पटेल,गौरीशंकर पटेल, रामेश्वर पटेल,हरिओम पटैल,मनोज राठौर,मनोज गोयल,शिव प्रसाद पटेल, लक्ष्मण यादव, झाडूराम पटेल, संतोष पटेल,राजेंद्र पटेल,तोरण श्रीवास, एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे..!!

Author Profile

Chuneshwar Sahu
Chuneshwar Sahu
MO.7974536583
OFFICE -बिलासपुर रोड प्रतापगंज गोंडवाना भवन के पास वार्ड क्रमांक 2 सारंगढ़